युवती की हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग

Featured Latest खरा-खोटी

जांजगीर-चांपा : जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 21 वर्षीय युवती की हत्या के बाद अब परिजन सड़क पर उतर आए हैं। शव को लेकर परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

जांजगीर-चांपा जिले में युवती की निर्मम हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। 21 वर्षीय युवती पूनम महंत का शव कीचड़ से लतपथ हालत में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। मृतका की पहचान ग्राम पीपरा, नवागढ़ निवासी पूनम महंत, पिता विशंभर दास के रूप में हुई है। इस घटना से गुस्साए परिजन आज शव को लेकर सड़क पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन किया।

परिजनों का आरोप है कि इस जघन्य हत्या के पीछे साजिश है और कुछ लोग आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मुख्य आरोपी सहित सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं।

उनका कहना है कि मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल परिजनों का प्रदर्शन जारी है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *