गैस सिलेण्डर चोर गिरफ्तार, 13 सिलेण्डर बरामद, कई जिलों में कर चुके थे चोरी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ के थाना आरंग क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी लम्बोदर पटेल के दिशा-निर्देश पर थाने की टीम ने महज 24 घंटे के अंदर गैस सिलेण्डर चोर को गिरफ्तार कर लिया। थाना आरंग की टीम ने आरोपी के कब्जे से 11 खाली सिलेण्डर बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ रायपुर जिले के विभिन्न थानों में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

कहां से हुई चोरी

पीड़ित राजकुमार टंडन की रिपोर्ट के अनुसार, उनके बस स्टैंड गुल्लु स्थित राजहंस च्वाईस सेंटर से 20 जनवरी को 4 भरे हुए एचपी गैस सिलेण्डर चोरी हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कन्हैयालाल राजपाल सिंधी और उसका साथी मुकेश कुकरेजा एक्टिवा में सिलेण्डर ले जाते हुए दिखे।

आरंग पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी, उसे पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने चोरी स्वीकार की और बताया कि सिलेण्डर विकास कुमार गुप्ता की दुकान में बेचता था।

अन्य जगहों से हुई चोरी

आरोपी कन्हैयालाल और उसका साथी मुकेश कई अन्य स्थानों से भी सिलेण्डर चोरी कर चुके थे। पुलिस ने कुल 13 सिलेण्डर बरामद किए हैं। 01 दिसंबर 2025: महासमुंद, पटेवा बाजार – 2 सिलेण्डर, 04 जनवरी 2026: गुढ़ियारी, भारत माता चौक – 2 सिलेण्डर, 10 जनवरी 2026: महासमुंद बसना कालोनी – 1 सिलेण्डर,  13 जनवरी 2026: अभनपुर नायकाबांधा – 3 सिलेण्डर, 25 जनवरी 2026: महासमुंद सॉकरा भगतदेवरी – 2 सिलेण्डर। डीएसपी लम्बोदर पटेल ने कहा कि, पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता और कुशलता से चोरी के मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *