सुकमा : जिले में ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय 08 लाख के इनामी 04 नक्सलियों ने शांति की रास्ते को चुना है. सभी ने आईजी सुंदरराज पी के सामने ऑटोमैटिक हथियारों के साथ सरेंडर किया.
सुकमा में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा पुलिस एवं आंध्रप्रदेश के अल्लूरि सीताराम राजू जिले के पुलिस के संयुक्त प्रयासों से माओवादियों को बड़ा झटका लगा. जिसके चलते “पूना मारगेम” अभियान 04 नक्सल कैडर शामिल हुए. इन्होंने 1 एसएलआर , 1 इन्सास, और 303 एवं 315 रायफल एवं राउंड के साथ सरेंडर किया. ये सभी सरेंडर माओवादी गोलापल्ली LOS कमांडर एसीएम, एवं पार्टी सदस्य रैंक के है.
- एसीएम सोढ़ी जोगा
निवासी: सिंघनमड़गू, थाना किस्टाराम, जिला सुकमा।
रैंक/पद: गोलापल्ली एलओएस कमांडर (कोंटा-किस्टाराम एरिया कमेटी)
इनाम राशि: ₹05 लाख
जमा हथियार: 01नग एसएलआर रायफल
एम्युनेशन: 10 नग राउंड
- डाबर गंगा उर्फ मड़कम गंगा गोलापल्ली एलओएस सदस्य
निवासी: सिंगाराम, गोलापल्ली.
रैंक/पद: पार्टी सदस्य
इनाम राशि: ₹01लाख
जमा हथियार: इन्सास रायफल 01नग
एम्युनेशन: 08 नग राउंड
- सोढ़ी राजे गोलापल्ली एलओएस सदस्य
निवासी: एंटापाड़, थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा।
रैंक/पद: पार्टी सदस्य
इनाम राशि: ₹01लाख
जमा हथियार: .303 रायफल 01नग
एम्युनेशन: 05 नग राउंड
- माड़वी बुधरी गोलापल्ली एलओएस सदस्य
निवासी: सिंघनमड़गू, थाना किस्टाराम, जिला सुकमा।
रैंक/पद: पार्टी सदस्य
इनाम राशि: ₹01लाख
जमा हथियार: .315 बोर रायफल 01नग
एम्युनेशन: 05 नग राउंड
