शहीदों के परिजनों का सम्मान कर सादगी पूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

खेल जगत में अपना छाप छोड़ने वाली आकर्षी कश्यप का भी किया गया सम्मान
15
अगस्त पर पुलिस परेड ग्राउंड दुर्ग में ध्वजारोहण कर कृषि मंत्री श्री रविंद्र जिले वासियों को किया संबोधित
दस प्लाटून ने किया मार्चपास्ट,बारिश भी रोक ना पाए उनके कदम
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
रायपुर| स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुर्ग जिले में पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया व प्रशस्ति पत्र देकर 40 शहीदों के परिवारों का सम्मान किया गया और सादगी पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को मनाया गया। इन 40 शहीद परिवारों में 9 भारतीय सेना,1 वायु सेना,1 सीआरपीएफ,5 एसटीएफ, 13 जिला बल और 11  छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल से हैं। इसके साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के 70 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।इस बार लोगों ने घरों में भी तिरंगा लगाया और देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे।
खेल जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली आकर्षी कश्यप को स्वतंत्रता दिवस की इस अवसर पर किए गए सम्मानित- छत्तीसगढ़ की बेटी और गौरव आकर्षी कश्यप, जिसने की कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। उन्हें खेल जगत में अमिट  छाप छोड़ने के लिए और राज्य को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में सम्मान दिलाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम पर  सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री चौबे द्वारा ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री रविंद्र चौबे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम के संदेश का वाचन किया व साथ ही एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने शासन समावेशी नीतियों का जिक्र भी किया जिसमें गांव, शहर, समाज ,संस्कृति और आधुनिकता सभी का मेल है। इसके बाद उन्होंने सफेद,हरे और नारंगी रंग के गुब्बारों को आसमान में छोड़ा जिसने आकाश में एक अलग ही छंटा बिखेर दी।

दस प्लाटून ने किया मार्चपास्ट,बारिश भी रोक ना पाए उनके कदम- कार्यक्रम के दौरान बारिश में भी परेड में शामिल प्लाटूनों का हौसला कम नहीं हुआ। जिले में इस बार 10 प्लाटून ने मार्चपास्ट किया। इनमें  छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पुरुष, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सैनिक बल पुरूष, नगर सैनिक बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका इत्यादि शामिल थे।
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन समारोह में विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा, नगर निगम आयुक्त दुर्ग श्री प्रकाश कुमार सर्वे, भिलाई निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, एसडीएम श्री मुकेश रावटे व अन्य जनप्रतिनिधि और जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *