गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर मैनपुर थाना क्षेत्र के दडईपानी पहाड़ी इलाके में चलाए गए एक विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं.
संयुक्त टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
यह कार्रवाई गरियाबंद की ई-30 टीम एसटीएफ 207 कोबरा 16 बटालियन सीएएफ और 65 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा की गई. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर स्थित पहाड़ियों में माओवादी संगठन डीजीएन डिवीजन के नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भारी मात्रा में विस्फोटक डंप किया गया था.
नक्सलियों के अड्डे से मिले ये सामान
- 01 नग कंपनी निर्मित मोर्टार
- 01 नग भरमार बंदूक
- 22 नग मोर्टार सेल
- 150 नग डेटोनेटर
- 18 नग तीर बम
- आईईडी बनाने के लिए आवश्यक अन्य विस्फोटक सामग्री
चट्टानों के बीच छिपा था मौत का सामान
सूचना के आधार पर 19 से 20 दिसंबर के बीच सघन तलाशी अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान दडईपानी की पहाड़ियों में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए जब टीम ने चट्टानों की तराई की जांच की, तो वहां प्लास्टिक ड्रम और स्टील के डिब्बों में छिपाकर रखे गए हथियार मिले. समय रहते सुरक्षा बलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. इस सफलता के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है.
