सतना : सतना जिले के रामपुर बाघेलान में नेशनल हाईवे नंबर 30 स्थित बेला बाईपास के तालाब के पास शनिवार को एक झोले में नवजात बच्ची (लड़की) मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने झोले से रोने की आवाज सुनकर झांककर देखा, तो अंदर एक नवजात बच्ची थी।
घटना की जानकारी तत्काल प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बेला चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक चितेंद्र पाण्डेय एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित निकालकर चाइल्ड हेल्प केयर सेंटर, रीवा भेजा गया। बच्ची भूखी थी, इसलिए वह रो रही थी, तुरंत उसके लिए दूध की व्यवस्था की गई।
पुलिस के अनुसार, नवजात बच्ची का जन्म लगभग छह घंटे पहले हुआ प्रतीत होता है। प्राथमिक जांच में बच्ची पूरी तरह स्वस्थ पाई गई है। पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश में लग गई है। वहीं बच्ची की देखभाल की जा रही है।