भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित जामुल थाना क्षेत्र में साधु के वेश में घूम रहे एक ढोंगी जोगी बाबा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपी घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहा था और साधु का रूप धारण किए हुए था।
जानकारी के अनुसार, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ की। धर्म पूछने पर उसने खुद को मुसलमान बताया और अपना नाम हवलदार, पिता का नाम मुस्तफा बताया। इसके बाद बजरंग दल के सदस्यों ने तुरंत जामुल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं।
पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना हो चुकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह कब से और किन-किन इलाकों में सक्रिय था।
