राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेने चंद लोग आए, गांधी परिवार के एक सदस्य के लिए सड़क पर बिछा दिए फूल : अनुराग ठाकुर

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर: राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार और गरीबों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर शनिवार दोपहर युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन अन्य राज्यों में सफल रहा, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका केवल 23% काम हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं पर पिछले दिनों लगातार नक्सली हमले और हत्याएं हुईं, लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर चुप है। उन्होंने ED के रेड वाले सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के कारण एजेंसियां दबिश दे रही हैं। ये एजेंसियां पूरी तरह स्वतंत्र रूप से सबूतों पर काम करती है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार शराबबंदी की बात करती थी, आज वह खुलेआम शराब की होम डिलीवरी करा रही है। प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीब परिवारों को घर मिलना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने उस योजना को गरीब तक पहुंचने नहीं दिया। इन्होंने यहां के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, वह भी पूरा नहीं किया।

सम्मेलन में लोकतंत्र का दिखावा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस सम्मेलन के माध्यम से केवल लोकतंत्र का दिखावा कर रही है, जबकि सच्चाई है कि यह केवल एक परिवार की पार्टी है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेने चंद लोग आते हैं, वहीं गांधी परिवार के एक सदस्य के लिए सड़क पर फूल बिछा दिए गए।

रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रायपुर के रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने युवाओं से लंबी चर्चा की। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि युवाओं को बलिदान नहीं योगदान देने की जरूरत है। देश की केंद्र सरकार युवाओं के साथ है। इसके बाद मंत्री ने केंद्र सरकार की युवाओं के लेकर किए गए कई कार्यों को बतलाया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *