कोंडागांव। कोंडागांव में 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली पिलसाय शनिवार को मुख्यधारा में शामिल हो गया. नक्सल संगठन में बढ़ते मतभेद और सरकार की पुनर्वास नीति-2025 से प्रभावित होकर पुलिस अधिक्षक वाॅय अक्षय कुमार के सामने सरेंडर किया.
आत्मसमर्पित नक्सली पूर्वी बस्तर डिवीजन के आमदई एलओएस (कृषि विभाग) में सदस्य के रूप में सक्रिय था. आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस अधीक्षक वाॅय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे, उप पुलिस अधीक्षक सतीष भार्गव और सीआरपीएफ 188वीं बटालियन के अधिकारी उपस्थित रहे. पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली पिसलाय को तत्काल 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. आत्मसमर्पित नक्सली पिलसाय कश्यप कई गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल रहा है, जिनमें आईटीबीपी जवानों की हत्या की वारदात, जियो टावर जलाना और लूट की घटनाएं शामिल हैं.