जांजगीर चांपा : जिले से हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है, यहां ग्राम चोरभट्टी में तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, इस हादसे में ट्राली में बैठे युवक की नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना मुलमुला थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान सुमित बरेट ग्राम तीलाई के रूप में हुई है। हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरकर ले जाय जा रहा था, तभी ग्राम चोरभट्टी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, ट्राली में बैठा युवक नीचे गिर पड़ा और उसके ऊपर ट्राली गिर गई, वहीं दबने से मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचन पर मुलमुला थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया है। तेज रफ्तार की वजह से हुए इस हादसे पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
