किसान के घर में लगी भीषण आग : 3 लाख कैश सहित सामान जलकर खाक, अगरबत्ती या शार्ट सर्किट से आगजनी की आशंका

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कवर्धा।  कवर्धा जिले में एक किसान के घर में भीषण आग लगा गई। घर में रखे नगदी 3 लाख रुपए और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला पिपरिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रामनवमी के दिन ग्राम धौराबंद निवासी एक किसान अपने में घर रामनवमी की  पूजा करके घर के बाहर आ गया। इसके कुछ देर बाद किसान के घर में आग लग गई। जिससे घर में रखें नगदी 3 लाख रुपए और सारा सामान जलकर खाक हो गया। रामनवमी के दिन पूजा करके निकलने के बाद अगरबत्ती या शार्ट सर्किट से आग लगाने की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

होटल में लगी भीषण आग,  शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

वहीं 3 अप्रैल पेंड्रा जिले में जनपद के कोटमी में स्थित होटल में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान भी पूरी तरह आग के चपेट में आ गई। इससे दुकान में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। वही आगजनी से होटल के किनारे में स्थित घर को भी आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। घटना पेंड्रा थाना के कोटमी चौकी क्षेत्र की है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *