भोपाल : आपने दोस्ती की कई कहानियां सुनी होंगी. इन कहानियों में जो सबसे कॉमन बात सामने आती है वो ये है कि किसी भी हद तक जाकर दोस्ती को निभाना. शोले, आनंद, दिल चाहता है, रंग दे बसंती और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्म हैं जो दोस्ती पर आधारित हैं. इन सारी फिल्मों में दोस्ती को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. लेकिन जब दोस्त ही अपने दोस्त को धोखा देता है तो हिंदी का मुहावरा याद आता है ‘आस्तीन का सांप’. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां एक दोस्त ने प्यार के खातिर अपना जेंडर ही बदलवा लिया, लेकिन इसके बदले उसे धोखा मिला.
शादी के लिए जेंडर बदलवाया
भोपाल में दोस्त से शादी के लिए एक शख्स से अपना जेंडर ही बदलवा लिया. 27 साल के युवक ने गांधीनगर पुलिस थाने में आरोपी शुभम यादव के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी ने उसके साथ होटल में संबंध बनाए, फिर उसके अकाउंट से लाखों रुपये भी ऐंठ लिए. दोनों साल 2017 से रिश्तें में थे. पीड़ित युवक ने बताया कि दोस्त ने शादी का झांसा देकर मुकर गया और धमकी देने लगा.
पीड़ित से 6 लाख रुपये ऐंठे
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का ससुराल नर्मदापुरम है. उसकी बहन के घर के पास एक लड़का रहता है, जिसका नाम शुभम यादव है. बहन के ससुराल आने-जाने पर उससे पहचान हुई. ये पहचान बाद में रिश्ते में तब्दील हो गई. साल 2017 से दोनों रिश्ते में आ गए. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने पहले एक होटल में ले जाकर उसके साथ संबंध बनाए. फिर उसे भरोसे में लेकर उसके बैंक अकाउंट से 6 लाख रुपये निकाल लिए.
बदनाम करने की धमकी
पीड़ित युवक ने बताया कि 6 लाख रुपये ऐंठने के बाद आरोपी उसे इंदौर ले गया. 18 नवंबर 2024 में इंदौर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया जहां उसका जेंडर बदलवा दिया. 25 दिसंबर 2024 को आरोपी ने युवक को नर्मदापुरम बुला लिया. पीड़ित ने पुलिस से बताया कि आरोपी उससे 10 लाख रुपये मांगने लगा. धमकी देने लगा कि पैसे नहीं दिए तो उसे बदनाम कर देगा