ड्रीम गर्ल मूवी देखकर की ठगी : फेसबुक पर लड़की बनकर युवक से लुटे 25 लाख, आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जांजगीर चांपा :  सोसल मीडिया साईट फेसबुक में लड़की बनकर युवक से 25 लाख की ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, फेसबुक में लड़की बनकर (जो लड़का था) जिसके द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर प्रार्थी से बातचीत करना शुरू की लड़की (आरोपी लड़का) ओर प्रार्थी के बीच फेसबुक व्हाट्सएप से लगातार चैटिंग होते रहा और उसी दौरान आरोपी के द्वारा प्रार्थी को सुहानी बातों के फसाकर पैसा लेना शुरू किया|

लगातार विभिन्न फोन नंबरो से आरोपी के द्वारा वाट्सअप चैटिंग कर सुहानी बाते कर, अपनी माॅ, पिता का स्वास्थ्य खराब होना व बहन का मुम्बई के कालेज में एडमिशन कराना एवं MBBS का एडमिशन करना है कहकर आनलाईन बैंक अकाउंट फोन पे से लगभग 25 लाख रूपये की ठगी किया जब प्रार्थी के पास पैसा खत्म हो गया उसके बाद भी पैसा लगातार मांगने पर प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ और लड़की के बारे में प्रार्थी के द्वारा खाता नंबर , फोन नंबर अन्य माध्यम से पता करने लगा तो लड़की जो वास्तविक में लड़का निकला जिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू की|

25 लाख रुपए ठगी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश में पुलिस ने आरोपी पूजा साहू उर्फ करण साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपना नाम आरोपी करन साहू पिता जनकराम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी भाठापारा वार्ड नं. 01 थाना भाठापारा जिला बलौदा बाजार का होना बताया, आरोपी जुआ खेलने का आदि था और घर वाले के द्वारा इसी आदत के कारण घर के सामन बेचने चोरी करने के कारण घर से निकाल दिया गया था , उसके बाद आरोपी को ड्रीम गर्ल फिल्म देखकर ठगी करने और पैसा कमाने का आइडिया आया जो, कई लोगों को फंसाने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिला|

प्रार्थी दीपक को फ्रैंड रिक्वेश भेजने और ठगी करने का उद्देश्य सफल होने से दीपक से लगभग 25 लाख रुपए की ठगी किया, ठगी किए पैसे को जुआ में खेलकर हराना, कुछ पैसे को खा पीकर खत्म करना बताया, आरोपी अपने घर से अलग रहता है घर में उसके उसी ठगी के पैसे से एक पल्सर मोटर सायकल खरीदना पाया गया जिसे जप्त किया गया है, आरोपी के मोबाइल सिम नंबर को जप्त किया गया है आरोपी करन साहू उर्फ पूजा साहू के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *