ट्रकों की जोरदार भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, दो की मौके पर मौत, एन-एच पर लगा लंबा जाम 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कोतवाली थाना इलाके में सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एनएच-43 पर कोटमी गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई.हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 

दरअसल अंबिकापुर की ओर से एक ट्रक में जिसमें सरिया लदा हुआ था, जबकि दूसरा ट्रक गेहूं से भरा था, जो उड़ीसा जा रही थी. दोनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर होते ही दोनों ट्रक सड़क पर ही जलने लगे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घायलों का इलाज सूरजपुर जिला अस्पताल में जारी है.

बताया जा रहा है कि घना कोहरा हादसे की वजह हो सकता है.टक्कर के बाद एनएच-43 पर लंबा जाम लग गया, जिसे हटाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *