जांजगीर चांम्पा : बिलासपुर से रेडा सरिया रायगढ़ जिले की ओर जा रही एक माजदा गाड़ी, जिसमें इंग्लिश और देसी शराब बड़ी मात्रा में भरी हुई थी, देर रात हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार CG 10 BE 931 नंबर की यह माजदा गाड़ी जब पामगढ़ के जुनेजा पेट्रोल पंप के पास पहुँची, तभी लगभग रात 11 बजे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
गाड़ी पलटते ही शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुँच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब किस उद्देश्य से लाई जा रही थी और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
फिलहाल राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने गाड़ी और शराब को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
