इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता दो महीने की हो गई गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

केशकाल। सोशल मीडिया इन दिनों युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। सोशल मीडिया के दुरुपयोग से लगातार कई ज़िंदगियाँ बर्बाद हो रही हैं। जी हाँ, इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग बच्ची को प्यार के जाल में फँसाकर फिर उसके साथ दुष्कर्म करने का एक और मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई, तब जाकर घरवालों को इस बात की जानकारी हुई। फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर फरसगाँव पुलिस ने आरोपी सुंदर नेताम उर्फ गन्नू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम के माध्यम से सुंदरलाल उर्फ गप्पू नेताम के साथ उसकी जान-पहचान हुई थी। फिर दिनांक 2 अक्टूबर की रात 11 बजे गप्पू ने फोन कर कहा कि मैं तुमसे मिलने के लिए तुम्हारे घर के बाहर खड़ा हूँ। यदि बाहर नहीं आओगी तो मैं तुम्हारे घर के अंदर आ जाऊँगा और बदनाम कर दूँगा। पीड़िता डर के कारण घर के बाहर आई तो आरोपी ने जबरदस्ती पीड़िता का हाथ पकड़कर उसे अपने घर ले गया। पीड़िता के मना करने के बावजूद जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। उसने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। इसके बाद वह लगातार बदनाम करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार करता रहा जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई।

जब पीड़िता ने आरोपी सुंदरलाल नेताम को बताया कि वह गर्भवती है और उससे शादी करने को कहा तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और कहा कि इससे तुम्हारी बदनामी होगी। साथ ही धमकी दी कि अगर प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को बताया तो तुझे और तेरे पेट में पल रहे बच्चे को जान से मार दूँगा। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसगाँव में सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु फरसगाँव थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी सुंदरलाल नेताम उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना लाया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना के दिन पीड़िता के साथ अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *