सिंहस्थ कुंभ 2028 के लिए उज्जैन में बनेगी 5 हजार करोड़ की लागत से स्थायी टेंट सिटी, जानें क्या रहेगा खास

Featured Latest मध्यप्रदेश

उज्जैन : साल 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शहर में कई सारे विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं. आने वाले कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से स्थायी टेंट सिटी बनाने जा रही है. इस नए शहर में कई सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. स्थायी सड़क, बिजली के खंभे और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे.

2378 हेक्टेयर भूमि में होगा टेंट सिटी का निर्माण

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से 2,378 हेक्टेयर भूमि पर टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा. इसे बनाने का जिम्मा उज्जैन विकास प्राधिकरण को दिया गया है. एक हजार 806 किसानों की करीब 5 हजार सर्वे वाली जमीन को लैंड पुलिंग कर हाईटेक कुंभ सिटी के रूप में तैयार करने जा रहा है. प्रभारी अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि पहली बार होगा, जब इस तरह की स्थायी कुंभ सिटी बनाई जाएगी.

क्या-क्या खास सुविधाएं होंगी?

इस हाईटेक टेंट सिटी में इंटरकनेक्टेड सड़कें होंगी, अंडरग्राउंड बिजली की व्यवस्था होगी, अस्पताल बनाए जाएंगे. गाड़ियों की पार्किंग के लिए स्पेस, जनसुविधा केंद्र, पुलिस स्टेशन, ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था, वाटर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे. बिजली सब स्टेशन, फुटपाथ, डिवाइडर आदि का भी विकास किया जाएगा.

पहले स्थायी शहर बनाए जाते थे

इससे पहले आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए अस्थायी टेंट सिटी का निर्माण किया जाता था. इसके लिए किसानों की जमीन लीज पर ली जाती थी. मंगलनाथ से लेकर मुरलीपुरा तक के क्षेत्र में अस्थायी निर्माण कार्य किए जाते थे. लेकिन अब हरिद्वार की तर्ज पर स्थायी कुंभ सिटी का निर्माण किया जाएगा.

हर 12 साल में लगता है कुंभ

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर 12 साल में वृहस्पति, सिंह राशि में प्रवेश करता है. इसे सिंहस्थ कहा जाता है. इस दौरान उज्जैन में कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. इसी कारण इसे सिंहस्थ कुंभ कहा जाता है. इस मेले में प्रदेश और देश के साथ-साथ विदेश भी श्रद्धालु शामिल होते हैं. आखिरी यहां कुंभ साल 2016 में आयोजित किया गया था.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *