साइकोपैथ प्रेमी ने किया प्रेमिका का मर्डर, प्रेमिका को चाकू और लकड़ी से हत्या कर शव को पैरावट में डालकर जलाया

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में युवती की हत्या के कारणों का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही चौंकाने वाला भी. पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या करने वाला आरोपी एक साइकोपैथ प्रवृत्ति का युवक है, जो महिलाओं की तरह वेशभूषा धारण करता था और सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम से 19 फर्जी अकाउंट बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता था. प्रेम संबंध टूटने के बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका की पहले चाकू से गोदकर और लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी, और बाद में शव को पैरावट में जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया.

बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चरोटी में 26 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) निवासी ग्राम चरोटी के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी प्रेमिका तेजस्विनी पटेल की चाकू और लकड़ी से वार कर हत्या की और फिर शव को पैरावट में डालकर आग के हवाले कर दिया.

युवती का शव जला हुआ मिला

घटना का खुलासा तब हुआ जब 25 अक्टूबर की सुबह ग्राम चरोटी में पैरावट के ढेर में एक युवती का जला हुआ शव मिला. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की, जिसमें शव पर धारदार हथियार के कई निशान मिले. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की.

साइको प्रेमी सालिक राम पर क्‍यों हुआ शक?

बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर सेल और सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने जांच को आगे बढ़ाया. गांव में कैंप लगाकर गवाहों और परिजनों के बयान लिए गए. जांच के दौरान आरोपी सालिक राम पर संदेह गहराया, जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.

शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया. आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि वह और युवती दोनों बलौदा बाजार में मजदूरी करते थे और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बने थे. कुछ महीनों से उनके बीच मतभेद चल रहे थे. युवती के अलग होने और मिलने से इनकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

प्रेमिका को मिलने बुलाया और कर दी हत्‍या

आरोपी ने बताया कि 24-25 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे उसने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया. मुलाकात के दौरान जब युवती ने उसके साथ रिश्ता फिर से जोड़ने से इनकार किया, तो उसने चाकू और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पास की पैरावट में डालकर आग लगा दी और घर जाकर सो गया ताकि किसी को शक न हो.

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि सालिक राम की मानसिक प्रवृत्ति असामान्य और साइकोपैथिक है. वह अक्सर महिलाओं की तरह वेशभूषा धारण करता था और उसके मोबाइल एवं घर से महिलाओं के कपड़े पहनकर खींची गई कई तस्वीरें बरामद हुई हैं.

इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फेक अकाउंट

सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नाम और फोटो से 19 फेक अकाउंट बनाए हुए थे. इन अकाउंट्स से वह महिलाओं से बातचीत कर उन्हें प्रभावित करने और संबंध बनाने की कोशिश करता था.

बलौदा बाजार पुलिस अब इन सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनसे जुड़े लोगों की जांच कर रही है. वहीं साइबर सेल आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट्स की तकनीकी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितनी महिलाओं को धोखे में रखा और क्या किसी अन्य अपराध से उसका संबंध है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *