ग्वालियर : जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक भतीजे से नाराज होकर उसके फूफा ने उस पर एक के बाद एक दो गोलियां चला दीं. किस्मत से बालकनी में खड़ा भतीजा बाल-बाल बच गया. आरोपी फूफा BSF का रिटायर्ड जवान है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देर किए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी राइफल भी जब्त कर ली गई है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना ग्वालियर के सिरोल थाना इलाके की है. यहां रहने वाले सतीश सिंह गुर्जर ने पुलिस को बताया कि भितरवार निवासी वकील सिंह गुर्जर उसके फूफा हैं. उसकी बुआ कोमेश और फूफा में कुछ पैसों के हिसाब को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर बच्चे का पूरा परिवार बुआ का पक्ष ले रहा था, जिससे फूफा काफी नाराज थे. पीड़ित भतीजे ने शिकायत में कहा कि शुक्रवार को फूफा अपनी कार से आए और मुझे गालियां देते हुए बाहर बुलाया.
पीड़ित ने बताया कि जैसे ही मैं घर की बालकनी में पहुंचा, तो फूफा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोलियां चला दीं. गोलियां चलने पर किस्मत से मैं नीचे की तरफ झुका तो गोली बालकनी में आकर लगी. इसके बाद फूफा वहां से निकल गए.
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
गोली चलने की शिकायत के बाद तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से की गई, जिसपर पुलिस ने हत्या के इरादे से गोलियां चलाने पर मामला दर्ज कर आरोपी फूफा वकील सिंह गुर्जर को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उससे उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया है.