बारिश के बीच बाइक में अचानक लगी आग, बाइक सवार ने कूदकर बचाई जान

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कोंडागाव :  कोंडागांव में बारिश के बीच चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। मोटरसाइकिल में आग लगते ही बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना कोंडागांव नगर के कलेक्ट्रेट चौक रायपुर नाका का है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर में बारिश हो रही थी, इसी दौरान कलेक्ट्रेट चौक के पास से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई।

मोटरसाइकिल पर सवार युवक कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद घटनास्‍थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आग की लपटों से मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी थी। मोटरसाइकिल चालक व स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।

फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इसी बीच मोटरसाइकिल में आग लगने का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया में डाल दिया जो जमकर वायरल होने लगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *