धमतरी : जिले के तहसील कार्यालय पहुंचकर एक महिला ने जहर खा लिया. इसे देखते ही यहां हड़कंप मच गया. महिला को तुरंत ही तहसीलदार की गाड़ी में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज चल रहा है.
दरअसल रानी दुलानी नाम की एक महिला के पति ने चोलामंडलम से 50 लाख का लोन लिया था. इसके बाद पति की अचानक मृत्यु हो गई और यह कर्ज माफ होने की जगह बढ़ता ही गया. वहीं पीड़ित महिला ने कई बार संबंधित विभाग के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. कई अधिकारियों से मदद की गुहार लगाकर कर्ज चुकाने के लिए कुछ समय मांग रही थी.लेकिन किसी ने मदद नहीं की.इससे परेशान महिला ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जहर का सेवन कर आत्मघाती कदम उठा लिया.
इस मामले पर पीड़ित महिला की बेटी ने कहा कि चोलामंडलम से पीड़ित महिला के पति ने कर्ज लिया था और जो कर्ज लेता है, उसी के नाम से इंश्योरेंस होता है. लेकिन चोलामंडलम वालों ने मम्मी के नाम से इंश्योरेंस कर दिया. जो भी कर्ज था उसे महिला के पति चुकाते करते थे. पति के मृत्यु हो जाने के कारण यह कर्ज माफ होना चाहिए. लेकिन यह कर्ज माफ नहीं हुआ. कर्ज चुकाने में असमर्थ रहने के कारण न्यायालय ने उनके विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी कर दिया. वहीं महिला ने कई दफ्तरों के चक्कर भी काटे और मदद की गुहार लगाकर वह थक गई. महिला ने जहर का सेवन इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया. वही तहसीलदार की गाड़ी में तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया.