एमजी हेक्टर शोरूम की लिफ्ट से गिरने से युवक की हुई मौत, परिजनों ने प्रबधन पर लगाया आरोप  

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर  : राजधानी रायपुर के सरोना स्थित एमजी हेक्टर शोरूम की लिफ्ट से गिरने से वाले युवक की शनिवार को मौत हो गई है। घटना 3 अगस्त की है। हादसे में राज (25 साल) के दोनों पैर टूट गए और सिर पर भी गंभीर चोट आई थी जिसके बाद पिछले 20 दिनों से उसका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था।

राज वेंटिलेटर पर था, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। वही इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया । मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। शोरुम में कार को लिफ्ट से नीचे उतारने के दौरान युवक गिर गया। घायल के परिजनों ने शोरूम प्रबंधन को राज के मौत का जिम्मेदार बताया है।

घटना रविवार (3 अगस्त) शाम करीब 4 बजे की है। परिजनों ने थाने में बयान दर्ज कराया है कि राज शोरूम में कार्यरत राज कार को लिफ्ट से नीचे उतार रहा था, तभी वह अचानक लिफ्ट से गिर पड़ा। परिजनों का आरोप है कि शोरूम प्रबंधन ने इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी और सीसीटीवी फुटेज की मांग के बावजूद उन्हें हादसे का वीडियो भी नहीं दिखाया गया है। बाद में जो वीडियों दिखाया गया वो एडिटेड सीसीटीवी वीडियो दिखाया गया।

हादसे के बाद शोरूम प्रबंधन ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया था और उसका इलाज का भी खर्च कंपनी की ओर से उठाया जा रहा था। वहीं, प्रबंधन ने कहना है कि कि थाने में साढ़े 4 मिनट का CCTV फुटेज भी उपलब्ध करा दिया गया है। मृतक राज के परिजनों ने बताया कि परिवार में वे ही एकमात्र कमाने वाला है। उसके ऊपर छोटे भाई और माता-पिता की जिम्मेदारी है। राज के मौत की खबर मिलते ही परिवारजन सदमे में । माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *