राउत नाचा कार्यक्रम के दौरान चाकू गोदकर युवक की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग  : जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा में बीती राउत नाचा कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देर रात लगभग 2:30 बजे मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया है। फिलहाल पुलिस ने 10 से 12 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक खुबूराम साहू (24) ग्राम रेंगाकठेरा का निवासी था। गुरुवार रात वह ग्राम खर्रा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम राउत नाचा देखने गया था। इसी दौरान कुछ स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते-देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने खुबूराम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही रानीतराई थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या आपसी विवाद के चलते की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और गांव के ही 10 से 12 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घटना के बाद से मृतक के गांव रेंगाकठेरा में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *