आम आदमी पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के खिलाफ सरकार को घेरा

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर| रायपुर में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के खिलाफ सरकार को घेरा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेडी ने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना कर रख दिया है।

आप नेता के मुताबिक ‘राज्य में पिछले 4 सालों में क्राइम शीर्ष में पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ की स्थिति बड़ी दुर्भाग्यजनक हो गई है। रायपुर के सड्डू में एक नाबालिक बच्ची से रेप कर दिया जाता है और उसकी गला दबाकर हत्या हो जाती है। लाश को घर के ही पास में फेंक दिया जाता है। अगर पुलिस अलर्ट होती तो क्राइम पर ब्रेक लगता’। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध की बाढ़ आ गई है। यहां पर दिनदहाड़े अमलेश्वर में ज्वेलरी दुकान के मालिक को गोली मार दी जाती है। अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है।

कोमल हुपेडी ने पुलिस व्यवस्था में सवाल उठाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धरसीवा क्षेत्र के निमोरा गांव में 6 वीं क्लास की बच्ची की लाश पानी में तैरते हुए मिली जिस पर गृह मंत्री को ज्ञापन भी दिया गया। लेकिन अभी तक पुलिस मौत किन परिस्थितियों में कैसे हुई इसका जवाब अब तक पुलिस नहीं दे पाई है। आरोप के क्रम में फैक्ट देते हुए उन्होंने कहा कि 4 साल में प्रदेश की हजारों बच्चियां लापता है। लापता बच्चों में रायपुर पहले और सीएम और गृहमंत्री का जिला दूसरे नंबर पर है। छत्तीसगढ़ की यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर का यातायात पूरे देश में निम्न स्तर का है। आए दिन लोग जाम में परेशान होते हैं। छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति बदतर हो चुकी है। रोजाना सड़क एक्सीडेंट के केस बढ़ते जा रहे हैं और उसमें मौतों की संख्या कई गुना हो चुकी है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *