दंतेवाड़ा जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद में आस्था विद्या मंदिर के प्रतिभागी रहे अव्वल

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024–25 रायपुर के लिए हुए चयनित।

विज्ञान, साहित्य, कला, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताएं समूह व एकल विधाओं में लिए हिस्सा।

गीदम/दंतेवाड़ा : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा इंडोर स्टेडियम व खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं 2024–25 में गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के युवा प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अव्वल रहें। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश पर दंतेवाड़ा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र दंतेवाड़ा युवा व खेल संबंध मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के सहयोग से जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया।

आस्था विद्या मंदिर जावंगा के युवा विद्यार्थी प्रतिभागी विज्ञान, साहित्य, कला, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताएं समूह व एकल विधाओं में हिस्सा लिए। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2024–25 रायपुर के लिए विजेताएं चयनित हुए। व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ के मार्गदर्शन में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी समूह विधा में राजेश कुंजम व हेम मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10000/- दस हजार नगद राशि चेक, पप्पू भारद्वाज व मनीष साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 7000/- सात हजार नगद राशि चेक व पुरस्कार से सम्मानित हुए। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी एकल विधा में नितेश माड़वी ने प्रथम स्थान, आयुष जैन ने द्वितीय स्थान, कविता व टेक्सटाइल विधाओं में कशिश दुर्गम ने प्रथम स्थान, प्रीति नेताम ने द्वितीय स्थान, हस्तशिल्प प्रदर्शन में सुरोबती बघेल ने प्रथम स्थान, एकल गायन में करीना नाग ने प्रथम स्थान, एकल नृत्य में प्रियंका कोरसा ने द्वितीय स्थान, कहानी लेखन में आदित्य शिवहरे ने द्वितीय स्थान, कृषि उत्पाद में कविता मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। एकल विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रत्येक विजेताओं को क्रमशः 1000, 700 एवं 500 नगद राशि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पीटीआई ममता दुबे के मार्गदर्शन पर महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं में आस्था विद्या मंदिर के वॉलीबॉल दल प्रथम स्थान, कुश्ती में सुहानी ने प्रथम स्थान, बैडमिंटन एकल में पूजा मांडवी द्वितीय स्थान, बैडमिंटन समूह में शीतल कुड़ियां व ललिता गावड़े ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा एसके अंबस्ता, जिला मिशन समन्वयक हरीश प्रताप गौतम, खेल अधिकारी प्रदीप सिंह, जिला युवा समन्वयक अधिकारी कुमार शिवम्, खंड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक गीदम जितेंद्र सिंह चौहान, प्राचार्य गोपाल पांडे, संगीत महाविद्यालय प्राचार्य सुरेश यादव, रजनीश ईसवाल, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका कृष्ण टेकाम, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रवीन्द्रनाथ पाणिग्रही, प्रकाश गुप्ता एवं शिक्षकगण ने विद्यार्थी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, पीटीआई ममता दुबे, हेमंत साहू, सुरेंद्र कुमार सोनी, संगीत शिक्षक मुकेश कश्यप, गिरिजा शंकर देवांगन, नाथूराम अनंत ने बच्चों को मार्गदर्शन व सुचारू रूप से अपना योगदान दिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *