एनटीपीसी में एसीबी का बड़ा एक्शन : 4.50 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे डीजीएम को पकड़ा रंगे हाथ

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बिलासपुर : बिलासपुर जिला स्थित एनटीपीसी तिलाईपाली में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. एसीबी की टीम ने एनटीपीसी के उप महाप्रंबधक (डिप्टी जनरल मैनेजर) को 4.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ACB की टीम द्वारा इतनी बड़ी रिश्वत राशि को ट्रैप किया गया है.

एनटीपीसी उप महाप्रंबधक 4.5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी की टीम को शिकायत मिली थी कि एनटीपीसी तिलाईपाली कार्यालय रायकेरा के उप महा प्रबंधक विजय दुबे द्वारा 30 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिलाने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. डीजीएम पहले ही प्रार्थी से 50 हजार रुपए की एडवांस रिश्वत ले चुका था.

16 सितंबर को शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने एनटीपीसी उप महा प्रबंधक विजय दुबे को घरघोड़ा में गोमती पेट्रोल पंप के पास अपने वाहन में 4.5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.

जानें पूरा मामला

प्रार्थी सौदागर गुप्ता, निवासी तिलाईपाली, थाना तमनार, जिला रायगढ़ द्वारा ACB बिलासपुर में शिकायत की गई थी उसके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान के तीन हिस्सों में मौखिक बंटवारा के आधार पर वह तथा उसके अन्य दो पुत्र अलग-अलग हिस्से में निवासरत हैं. मकान वाली जमीन का एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें जमीन और मकान का मुआवजा राशि मिल चुकी है, लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपए और मिलना था, जिसमें से 14 लाख रुपए उनके पुत्रों को मिल चुकी है. वहीं, बचे हुए 16 लाख रुपए भुगतान कराने के एवज में आरोपी उप महाप्रबंधक विजय दुबे द्वारा 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है.

प्रार्थी ने इसमें से 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में दे दिया है. प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था. इस शिकायत के आधार पर 16 सितंबर को ट्रैप आयोजित कर प्रार्थी से विजय दुबे, उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी को 4.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी द्वारा अपने अपराध को छुपाने की दृष्टि से प्रार्थी को एक पेट्रोल पंप के पास बुलाकर रिश्वती रकम ली. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *