रायपुर| थाना मौदहापारा जिला रायपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी संजय जादवानी पिता मनोहर लाल जादवानी अधिकृत डिस्टीब्युटर हीरो मोटोकार्प की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/2023 धारा 63,65 कापीराईट एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया|
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देशन पर हीरो मोटोकार्प कंपनी के नकली इंजन आयल बेचने वाले शिव शक्ति लुब्रीकेन्टस देवपुरी के मालिक आरोपी रोहित पिंजानी पिता हरीश पिंजानी उम्र 35 वर्ष निवासी पंजाब नेशनल बैंक के सामने कटोरा तालाब रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 14 पेटी कुल 280 बोतल हीरो मोटोकार्प का नकली इंजन आयल 4 T PLUS कीमती लगभग 53200 रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है।