रायपुर : रायपुर पुलिस ने एक साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का तबियत बिगड़ने पर मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जो कि अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। करीबन एक साल से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, थाना गुढियारी के अपराध क्रमांक 100/23 धारा का आरोपी शंकर भोजवानी जो जेल में बंद था, जिसे इलाज के लिए मेंकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान मेकाहारा अस्पताल में लगे सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी लगभग एक साल से फरार चल रहा था। जिसे थाना गुढियारी पुलिस ने मुखबीर से सूचना मिलने पर सूजबूझ और तत्परता के साथ घेराबंदी कर पकडा है।
भागने पर थाना गुढियारी अंतर्गत न्यायालय से एक स्थाई वारंट भी जारी हुआ था। जिसे तामिल कर माननीय न्यायालय के आदेश पर केन्द्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया। फरार आरोपी शंकर भोजवानी पता कोटा थाना सरसव्ती नगर रायपुर को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है।