स्पा सेंटर से मंथली वसूली करने वाले एडिशनल एसपी सस्पेंड, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिए थे निर्देश

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बिलासपुर : बिलासपुर में एडिशनल एसपी रहते हुए स्पा सेंटर से मंथली रकम की वसूली के लिए दबाव बनाने वाले वसूलीबाज एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को गृह मंत्री विजय शर्मा ने निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। वसूली का मामला सामने आने के बाद गृह मंत्री ने सख्ती दिखाई है। इस मामले की जांच और मामले की प्रथम दृष्टया गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर के तत्कालीन एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को निलंबित करने के निर्देश दिए गए है। बता दे वर्तमान में राजेंद्र जायसवाल जीपीएम के एडिशनल एसपी हैं।

लोकेश सेन उम्र 36 वर्ष पिता रामकुमार सेन निवासी रिंग रोड नम्बर टू ने आईजी बिलासपुर को की गई लिखित शिकायत में बताया है कि वे महाराणा प्रताप चौक में एक्वा वेलनेस प्राइवेट स्पा का संचालन करते हैं। उनकी दूसरी ब्रांच मंगला चौक में स्थित 36 मॉल के दूसरे मंजिल पर है। स्पा केंद्र में 14 कर्मचारी काम करते हैं और वह सभी नियमों के तहत स्पा का संचालन कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें स्थानीय पुलिसकर्मियों को रकम देनी पड़ती थी। वे नियमों के तहत काम करते हैं और सारे ग्राहकों की डिटेल भी रखते है। बावजूद इसके स्थानीय पुलिसकर्मी उनसे मंथली मांगते हैं।

इस अवैध मांग को पूरी नहीं करने पर बार बार स्पा में चेकिंग के नाम से दबाव बनाया जाता है। कर्मचारियों आए ग्राहकों के समक्ष अनावश्यक पूछताछ कर दबाव बनाया जाता है। मेरे व्यवसाय को बदनाम और नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उक्त प्रकरण की जांच करवा उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। अपने लिखित शिकायत में एडिशनल एसपी का नाम स्पा संचालक ने नहीं लिखा है पर शिकायत के साथ उन्होंने एक वीडियो भी सौंपा है।

स्पा संचालक अमन सेन का कहना है कि यह वीडियो 12 दिसंबर को एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के चेंबर का है। अपनी शिकायत के साथ उसने एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के साथ व्हाट्सएप कॉल पर कई बार हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी सौंपा है। यह शिकायत उसने एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के जीपीएम ट्रांसफर के बाद किया है। एडिशनल एसपी के ट्रांसफर के बाद पुलिस ने स्पा पर रेड मारी थी। स्पा संचालक का कहना है कि दिसंबर माह के बाद उन्होंने पुलिस को मंथली रुपए देने बंद कर दिए। इसी खुन्नस में 6 जनवरी को स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा और उसके भाइयों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रातभर थाने में रखा और दूसरे दिन सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। हालांकि यह छापा राजेंद्र जायसवाल के ट्रांसफर के बाद मारा गया।

शिकायत को संज्ञान में ले आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। आईजी के निर्देश में कहा गया है कि तत्कालीन एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल वर्तमान में जीपीएम के संबंध में स्पा वालो से पैसे मांगने के वीडियो प्रसारित हुए हैं, जो पेन ड्राइव में संलग्न है। इसके अलावा लोकेश सेन और अमन सेन जी की शिकायत आवेदन पत्र जिसमें मासिक रकम न देने के चलते बिना कारण चेकिंग और व्यवसाय को बदनाम करने की शिकायत संलग्न है। इस संबंध में गंभीरता पूर्वक जांच कर सात दिन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। वहीं एसएसपी की जांच पूरी होने से पहले ही मामले की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को निलंबित करने के निर्देश दे दिए।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *