कांग्रेस पर अजय चंद्राकर का बड़ा हमला : कहा “कांग्रेस ने घुसपैठियो को बनाया वोट बैंक, भूपेश चला रहे आरोपों की दूकान”

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- घुसपैठिये कांग्रेस का वोट बैंक हैं, ये देश बेच सकते हैं। देश में कांग्रेस शासनकाल में जनसांख्यिकी बिगड़ गई है। असम, पश्चिम बंगाल, नॉर्वईस्ट से यह देशभर में फैल रहे हैं। प्रशासन को बताना चाहिए दस्तावेज किसके शासनकाल में किसने बनाया है।

अजय चंद्राकर ने कहा- घुसपैठिए देश की बड़ी समस्या हैं। कांग्रेस के लिए घुसपैठिए वोट बैंक का विषय हैं। वहीं प्रदेश में अतिशेष धान और उसके चोरी होने से सरकार को नुकसान श्री चंद्राकर ने कहा कि, धान चोरी पर सख्ती से कार्यवाही की माँग करेंगे। आगे उन्होंने कहा- प्रदेश में आरोप लगाने की एकमात्र दुकान भूपेश बघेल चला रहे हैं। दीपक बैज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नहीं, बल्कि भूपेश बघेल के प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं।

रेत माफियाओं पर कड़ाई की जरुरत – चंद्राकर

चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस नेता हर मुद्दे पर अनावश्यक बयान दे रहे हैं। भाजपा की बैठक में सभी विधायक रिपोर्ट कार्ड सबमिट करेंगे। भाजपा 24×7 काम करने वाली पार्टी है। संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम चलाया गया था, इसके अलावा बहुत सारी जिम्मेदारी विधायकों को दी गई थी, हर विधायक अपना रिपोर्ट कार्ड बैठक में पेश करेगा। चंद्राकर ने आगे कहा- रेत माफियाओं पर सरकार करवाई कर रही है, लेकिन और कड़ाई की आवश्यकता है। माफिया गिरी छत्तीसगढ़ की संस्कृति नहीं है, कोई अगर उसके आगे बढ़ाने का प्रयास करता है तो उसपर कड़ी करवाई होनी चाहिए।

राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष क्यों नहीं कर सकते दौरे

अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के राज्यपाल पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा- संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि, राज्यपाल को दौरा नहीं करना चाहिए। शासन भूपेश बघेल से पूछ कर नहीं चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी हैं। भूपेश बघेल 5 साल सीएम थे, ये कोड़ीफाइड कर देना था, विधानसभा अध्यक्ष क्या कार्य कर सकते हैं और क्या नहीं। राज्यपाल के लिए भी उन्हें राष्ट्रपति को पत्र लिख देना था।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *