pankaj tripathi

‘हिंदी’ वर्सेज ‘इंडिया’ की बहस के बीच पंकज त्रिपाठी ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही तारीफ

Featured Latest मनोरंजन

मुंबई : हाल ही में जी 20 के डनर इन्विटेशन के कार्ड पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा था। इस बात के लोगों की नजरों में आने के बाद देशभर में ‘इंडिया’ और ‘भारत’ को लेकर बहस छिड़ी है। इस बीच ‘फुकरे 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए पंकज त्रिपाठी ने हिंदी भाषा को लेकर ऐसी बात कही कि उनका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है।

पंकज त्रिपाठी की बात के कायल हुए फैंस

‘ओएमजी 2’ के बाद पंकज त्रिपाठी ‘फुकरे 3’  को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रखा गया, जहां उन्होंने हिंदी भाषा को लेकर काफी प्यारी बात कही। इसे सुनने के बाद हर कोई उनका कायल हो गया है।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अक्सर इस बारे में कहा है कि फिल्म हिंदी में बनती है और स्क्रिप्ट उन्हें रोमन में दी जाती है। ऐसे में सेट पर थिएटर आर्टिस्ट को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी से जुड़ा सवाल पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उन्हें भी ऐसी किसी मुश्किल का सामना करना पड़ता है, तो उन्होंने बहुत ही प्यारा जवाब दिया।

हिंदी ही खाते हैं, हिंदी ही पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं’

पंकज त्रिपाठी ने कहा, ”फिल्म में मुझे स्क्रिप्ट देवनागिरी में मिली थी क्योंकि देवनागिरी मैं याद कर लेता हूं और रोमन में मुझे मुश्किल होती है।  हिंदी सिनेमा का हिस्सा है। हिंदी हार्टलैंड से आते हैं। हम हिंदी ही खाते हैं, हिंदी ही पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं। बाकी अन्य भाषाओं से भी उतना ही प्यार है। उतना ही सम्मान है। कोई भी भाषा हो। लेकिन हिंदी हमारी भाषा है।”

लोगों को पसंद आई पंकज त्रिपाठी की बात

पंकज त्रिपाठी की ये बात लोगों को काफी पसंद आई। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पंकज जी आपका शुक्रिया कि आपने हमारी मातृभाषा को इतनी इज्जत दी।’ एक ने लिखा, ‘कोई तो दिल से बोला…हिंदी हैं हम।’

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *