कभी भी हो सकती है अमित बघेल की गिरफ्तारी, अभियान तेज, सहयोग करने वालों को इनाम की घोषणा

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप हैं। रायपुर के देवेंद्रनगर और कोतवाली थानों में उनके खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस कदम के बाद अब जो भी व्यक्ति आरोपी की फरारी में मदद करेगा, उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि संगठन के प्रमुख के साथ अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं और सभी की तलाश जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी धर्म, समाज या समुदाय के प्रति भड़काऊ या आपत्तिजनक टिप्पणी न करें।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आरोपी अमित बघेल के रायपुर के रोहणीपुरम स्थित घर पर तलाशी ली जा चुकी है। इसी तरह संगठन के अन्य नेताओं अजय यादव और शिवेंद्र वर्मा के घरों में भी पुलिस टीम पहुंची थी, हालांकि किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

कई राज्यों में दर्ज हुए मामले

पुलिस सूत्रों के मुताबिक भगवान अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्टदेव को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में न केवल छत्तीसगढ़ के चार जिलों में, बल्कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज की गई है। इन राज्यों की पुलिस टीमें भी आरोपी से संबंधित जानकारी साझा कर रही हैं।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *