भारत में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2023 निःशुल्क आयोजन हेतु अमुजुरी विश्वनाथ को टेक्सास यूएसए से मिला स्वीकृति

Featured Latest छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय

अंतरिक्ष एवं उद्यमशीलता थीम पर 4 से 10 अक्टूबर तक हो रहा है सम्मेलन, प्रोजेक एवं प्रतियोगिताएं

छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में केवल एक मात्र आयोजक एवं 100 से ज्यादा देशों का सहभागिता

गीदम/दंतेवाड़ा : विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ ह्यूस्टन, टेक्सास, यूएसए द्वारा वर्ष 2023 के लिए विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का विषय “अंतरिक्ष एवं उद्यमशीलता” चयनित किया गया है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद -भारत संस्था को देश में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से निःशुल्क आयोजन का मौका मिला है। छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा प्रदेश के केवल एक मात्र आयोजक अमुजुरी विश्वनाथ को यह अवसर विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ हयूस्टन टेक्सास यूएसए से ईमेल के माध्यम से कार्यक्रम का संचालन करने हेतु आधिकारिक पुष्टि मिली है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद -भारत संस्था के चैयरमैन व सीईओ तथा स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संपर्क अधिकारी अमुजुरी विश्वनाथ ने जानकारी दिया कि कार्यक्रम के लिए इसरो के पूर्व वैज्ञानिक तथा प्रोजेक्ट मैनेजर प्रो एलंगोवन राजगोपालन को अध्यक्ष बनाने के साथ साथ राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा), स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ, अंतरिक्ष शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संथा, ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया और 100 से अधिक देशों ने कई कार्यक्रम आयोजित कररहे हैं, जिनका सहमति प्राप्त हुआ है। इस वर्ष सिएर्रा नावेदा कॉर्पोरेशन, घूएम, लॉकहीड मार्टिन, एयरबस, विआसट, एसईएस, एससीआई एयरोस्पेस, गोल्डमैन साचस द्वारा प्रायोजित किया गया और आधिकारिक साझेदार संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, प्लेनेटरी सोसायटी, स्पेस जेनरेशन सलाहकार परिषद, यूनिवर्स अवेरनेस जापान, एनआईए, एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ पेसिफिक, स्पेसवॉच ग्लोबल द्वारा कार्यविधि है। अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक, वैज्ञानिक, अंतरिक्ष उत्साही, पत्रकार, उद्यमी, आम जनता और सामुदायिक संगठन के लिए विभिन्न विषय पर वेबिनार, सम्मेलन प्रतियोगिताएं, पुरस्कार का एक हफ्ता कार्यक्रम आयोजन किया जारहा है। लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान, पृथ्वी निकट वस्तुओं, सैटेलाइट, रॉकेट्री, वातावरण के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना यह क्रार्यक्रम का उद्देश्य है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *