रतलाम : रतलाम जिले में बिजली पोल पर लाइन सुधारने व अन्य कार्य करने के दौरान कर्मचारियों को करंट लगने की घटनाएं होती रहती है। पिपलौदा में एक माह पहले बिजली पोल पर चढ़ककर कार्य करने के दौरान आउटसोर्स बिजलीकर्मी 40 वर्षीय शांतिलाल पोरवाल की मौत हो गई थी।
वहीं शनिवार सुबह बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम धानासुता में बिजली पोल पर कार्य कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी 36 वर्षीय राकेश माली को करंट लग गया। वह कुछ पल वह पोल पर चिपका रहा तथा कुछ देर बाद नीचे गिर गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से ग्रामीणों में रोष फैल गया तथा उन्होंने सड़क पर धरना देकर व चक्काजाम कर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार कर्मचारी राकेश माली निवासी ग्राम धानासुता शनिवार सुबह गांव में लगे एक बिजली पोल पर लाइन सुधारने के चढ़ा था। वह काम करके नीचे उतरने वाला था, तभी उसे करंट लग गया। इससे वह ऊपर ही चिपक गया।
सड़क पर धरना देकर नारेबाजी
आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा एक व्यक्ति उसे उतारने के लिए पोल पर चढ़ा तथा उसके पास तक पहुंचता उसके पहले ही राकेश नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने उसे उठाया तथा एक वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण बड़नगर-खाचरौद मार्ग पर पहुंचे तथा सड़क पर धरना देकर जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे।
टीआई ने कहा- पुलिस कर रही मामले की जांच
कुछ देर बाद बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र गुप्ता आदि प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी अय्यूब खान ने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है तथा लापरवाही बरतने वाले पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।