jaavnga

आस्था विद्या मंदिर जावंगा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भव्य रूप से आयोजित

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

विधायक चैतराम अटामी ने ओवरऑल चैंपियन प्रथम शबरी हाउस, द्वितीय डंकिनी हाउस एवं तृतीय शिवनाथ हाउस को शील्ड से सम्मानित किया

गीदम/ दंतेवाड़ा : उत्तम व्यक्ति बनने के लिए शिक्षा के साथ साथ खेल एवं कला का हुनर हर बच्चे में होना जरूरी है। दन्तेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड में एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुसार वर्ष 2023-24 हेतु विद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भव्य रूप से आयोजित किया गया। विद्यालय के अरपा, पैरी, शंखनी, डंकनी, शिवनाथ, शबरी, महानदी एवं इंद्रावती हाउस के मध्य बालिका तथा बालक वर्ग में प्रथम कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं का खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुआ। 50, 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, रिले दौड़, तीन पैर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी आदि खेलों में 8 हाउस के 1200 बच्चे हिस्सा लिया। इस खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ समारोह में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बोमडा राम कोवासी एवं प्राचार्य गोपाल पांडे ने मशाल जलाकर शुभारंभ किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम, संगीता नेताम, गीदम जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक, जनपद पंचायत सदस्य राजेश कश्यप, जावंगा ग्राम पंचायत सरपंच आरती कोवासी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष बोमड़ा राम कोवासी, समाजिक कार्यकर्ता डॉ बुधरी ताती, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल शोरी, एपीसी सिकंदर खान, राजेंद्र पांडे, एबीईओ भवानी पूनेम, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा उपस्थित थे। इस खेल प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन प्रथम शबरी हाउस, द्वितीय रनरअप डांकिनी हाउस एवं तृतीय रनरअप शिवनाथ हाउस मेंटर्स को मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व अतिथियों ने शील्ड तथा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। समापन समारोह कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक डांस एवं गीत प्रदर्शन कर मनमुग्ध किया। विभिन्न खेल विधाओं में विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया एवं मिष्ठान वितरण तथा नगद राशि अतिथियों ने प्रदान किया। इस कार्यक्रम में आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रवींद्रनाथ पाणिग्रही, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास, व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स विकास बाईन, अशिमानंद बईपारी, हरिशंकर वर्मा, पीटीआई ममता दुबे एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका तीन दिवसीय आयोजन में अपने अमूल्य योगदान दिया। मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि एजुकेशन सिटी जावंगा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है, इसका गुणगान शिक्षा के क्षेत्र में देश और विदेश में भी सुनने में आता है। दंतेवाड़ा समेत बस्तर संभाग के लिये गौरव की बात है, एजुकेशन सिटी एवं आस्था विद्या मंदिर का अवलोकन करने तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विश्व के लोकप्रिय व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक केंद्रीय मंत्री, अधिकारियों भी आये हैं। उन्होंने कहा कि एजुकेशन सिटी जावंगा जैसी संस्था के बारे में एक दंतेवाड़ा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सोच रखने वाले तत्कालीन दंतेवाड़ा कलेक्टर आईएएस रीना कंगाले एवं ओपी चौधरी का हार्दिक अभिनंदनीय है। आज वर्तमान में ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री भी बनाये गये है, इसलिए मैं आप सबको आश्वस्त करते हुए कह सकता हूं कि इसे हमने बनाया है हम ही संवारेंगे। तत्पश्चात विधायक चैतराम अटामी ने बच्चे से मुलाकात कर नन्हे भारत के भविष्य के साथ समय व्यतीत कर शिक्षा व्यवस्था के बारे में हाल चाल जाना। इस भव्य कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के अधिकारी, अभिभावक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *