कोरबा : एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना के भीतर हुए जबर्दस्त सड़क हादसे में साइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम सिरली बोईदा निवासी 36 वर्षीय धनीराम पटेल सायकल से अपने घर जा रहा था तभी खदान के कोल परिवहन मार्ग पर कोयला लोड ट्रक ले उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
देर रात सामने आई इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वैसे ही मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई में जुट गई। इस हादसे के बाद खदान में वाहनों की कुछ समय के लिए कतार लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर की रफ्तार काफी तेज थी। साइकिल सवार मजदूर काम खत्म करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ।