इंदौर : इंदौर में सदर बाजार थाना के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें भाजपा विधायक गोलू शुक्ला की मौजूदगी में भाजपा पार्षद सुरेश टाकलकर और थाना अध्यक्ष यशवंत बडोले के बीच बहस हो गई. इस दौरान TI ने भाजपा पार्षद से पूछा कि क्या मेरी रगों मुस्लिम का खून बह रहा है. पिछले दिनों इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे. जिसके विरोध में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था और थाने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के सामने ही भाजपा पार्षद और थानाध्यक्ष के बीच में तनातनी हो गई.
टीआई बोले- आप मेरे रिश्तेदार नहीं हैं
सदर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा पार्षद सुरेश टाकलकर और TI यशवंत बडोले के बीच बहस हो गई. भाजपा पार्षद ने TI से कहा कि आप मेरा फोन नहीं उठाते हैं. टीआई भाजपा पार्षद को पहचान ही नहीं सके. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुरेश टाकलकर पार्षद हैं. इस पर TI ने पार्षद से कहा, ‘आप जिस काम के लिए आए हैं, वो बताइए. मैं ना तो उन लोगों का रिश्तेदार हूं और ना ही आपका रिश्तेदार हूं. क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है.’
इसके बाद ही थाने के अंदर ही भाजपा समर्थकों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने का वीडियो वायरल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध किया था. 25 अप्रैल को जुम्मे की नमाज के बाद इंदौर की अलग-अलग मस्जिदों के बाहर आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने का कथित वीडियो वायरल हुआ था.
‘एडिट करके वीडियो वायरल किया’
अपने कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का वीडियो वायरल होने की जानकारी लगते ही कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी भी सक्रिय हो गए. उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगे. किसी ने वीडियो एडिट कर वायरल किया है. इसकी शिकायत करने पार्षद कादरी जोन-1 के डीसीपी विनोद मीना के पास पहुंचे थे.