बिलासपुर : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज महा रैली को संबोधित करने पहुंचे। आगामी चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे।
ईमानदार पार्टी और नेता नहीं
सन 2000 में छत्तीसगढ़ बना, तो लोगों को बहुत उम्मीद थी कि लोगों को विकास मिलेगा, भगवान ने दिया। भगवान ने लोगों को वो सब कुछ दिया, जो उन्हें चाहिए था, लेकिन एक चीज नहीं दी, वो है ईमानदार नेता और ईमानदार सरकार। छत्तीसगढ़ में हर चीज है, यहां जंगल है, खेत है, लोहा है, माइनिंग है और कोयला है, लेकिन ईमानदार नेता और ईमानदार पार्टी नहीं है।
भाजपा ने 20 साल में काम किया होता तो…
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना, तो लोगों को उम्मीद थी कि विकास होगा। भगवान ने इस प्रदेश को सब कुछ दिया, लेकिन एक कमी छोड़ दी ईमानदार नेता नहीं दिए। ईमानदार पार्टियां नहीं दी। यहां जितना कुछ था, उससे यहां पर क्या कुछ नहीं हो सकता था। अगर 20 सालों में सरकार ने काम किया होता, तो हर एक गांव में स्कूल और अस्पताल खुल गए होते। अगर आप लोग भाजपा और कांग्रेस से खुश होते, तो आज आम आदमी पार्टी की रैली में कोई नहीं आता है।
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली और पंजाब में सब आम आदमी पार्टी से खुश हैं, कोई भाजपा या कांग्रेस की रैली में नहीं जाता है। आप लोग रैली में आए हैं, क्योंकि यहां के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से लोग खुश थे।
दिल्ली की पहचान बदल गई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को देश में सिर्फ घोटाले के लिए जाना जाता है। कभी कोयला घोटाला, कभी ट्रांसपोर्टेशन घोटाला, यहां जो भी पार्टी आई है, उसने बस इसको लूटा है। ऐसा ही हाल दिल्ली का था, जब वहां पर हमारी पार्टी आई, तब दिल्ली की पहचान तरक्की और विकास बन गई।”
उन्होंने कहा, “अभी पंजाब में सरकार आए केवल एक साल हुआ है, लेकिन हर तरफ उसका चर्चा जारी है। छत्तीसगढ़ में बिजली और पानी की कटौती थी, लेकिन दिल्ली और पंजाब में हर समय बिजली आती है और कोई पावर कट नहीं होती। हम लोग बेईमानी नहीं करते, हमारी नीयत अच्छी है। अगर दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी 24 घंटे बिजली कर सकती है, तो भाजपा 20 साल में भी कर सकती थी, लेकिन इनकी नीयत खराब है।”
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल आता है, बिजली नहीं
छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, फिर भी महंगी है और दिल्ली में बिजली नहीं बनती फिर भी जीरो बिल आता है। वहीं, छत्तीसगढ़ में बिजली नहीं आता, सिर्फ बिजली का बिल आता है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब मैंने दिल्ली में बिजली फ्री की थी, तो पीएम मोदी नाराज हो गए और हर तरफ बोलने लगे कि फ्री की रेवड़ी बांट रहा है, हां मैं लूट रहा हूं। आपके वाले तो रेवड़ी लूट कर ले जाते हैं और घर भरते हैं।”
रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहे मौजूद
अरविंद केजरीवाल के साथ रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। इनके अलावा, राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक भी उस रैली में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। रैली के अंत में केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि एक मौका आम आदमी पार्टी को मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ में यह अरविंद केजरीवाल की दूसरी रैली थी। इससे पहले केजरीवाल ने रायपुर में रैली को संबोधित किया था। उस दौरान केजरीवाल कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर नजर आए थे।