रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 8वां दिन है. जहां प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने सवाल पूछे. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया. महंत ने मंत्री से पूछा दूल्हे के बगैर बारात निकल सकती है क्या? इसके अलावा उन्होंने कारखानों में दुर्घटना से हुई मौतों पर जानकारी मांगी.
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने प्रश्नकाल के दौरान इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया. महंत ने मंत्री से पूछा दूल्हे के बगैर बारात निकल सकती है क्या? बगैर भूमि चयन उद्योग लगाने के प्रस्ताव पर महंत ने सवाल उठाते हुए कहा- भूमि का चयन किया नहीं उद्योग लगाना चाहते हैं.
मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिया जवाब
उन्होंने कहा कि- पहले जमीन, बिजली, पानी की व्यवस्था कीजिए फिर विदेश जाइए. हम भी साथ जाएंगे, कोरबा का साथ मिलकर विकास करेंगे इस पर मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा भूमि चिन्हित कर ली गई है, 1 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है. लैंड बैंक के माध्यम से भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है.
कारखानों में दुर्घटना में हुई मौतों पर मांगी जानकारी
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने जनवरी 2024 से 2025 तक कारखानों दुर्घटनाओं की पूरी जानकारी मांगी. इस पर मंत्री लखन देवांगन ने बताया कि जनवरी 2024 से 2025 में छग में 171 औद्योगिक दुर्घटनाएं हुई. कारखानों में घटित दुर्घटना में 124 श्रमिकों की मौत, 86 श्रमिक घायल हुए. मृत श्रमिकों के आश्रितों को 17,23,68,454 रुपए की राशि दी गई. घायल श्रमिकों को 60,32,342 रुपए की राशि दी गई. 171 दुर्घटनाओं की जांच की गई है. 191 कारखानों को कारखाना अधिनियम के अतिक्रमण में दोषी पाया गया.