रायपुर। विधानसभा में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन पर्ल पर रखेंगे। विधायक अजय चंद्राकर प्रदेश में एनजीओ द्वारा विदेशों से प्राप्त आर्थिक सहायता का मतांतरण के लिए उपयोग किए जाने की ओर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
विधायक रामकुमार यादव किसानों को सिंचाई हेतु पानी नहीं दिए जाने की ओर जल संसाधन मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे उप मुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल देवांगन सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा प्रमुख तौर पर राष्ट्रपति के द्वारा सभा को संबोधन हेतु सभा भवन के उपयोग की अनुमति का प्रस्ताव रखा जाएगा। 24 मार्च को राष्ट्रपति के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों को सभा भवन में संबोधित किया जाएगा। अतः विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्यसंचालन संबंधी नियमावली को शिथिल कर सभा भवन के उपयोग की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव रखेंगे। संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य वेतन,भत्ता तथा पेंशन विधेयक के पुरः स्थापन का प्रस्ताव करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी भारतीय स्टांप विधेयक के स्थापन का प्रस्ताव करेंगे।