विधानसभा : धरसींवा विधायक ने उठाए अवैध प्लाटिंग का मामला, राजस्व मंत्री ने कहा अवैध कब्जे की शिकायत पर जल्द होगी कार्रवाई

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की कार्रवाई जारी है। सत्र के दौरान धरसींवा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का मामला सदन में गूंजा है। जिसे धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने उठाया है। इस मुद्दे को लेकर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, धरसींवा में अवैध प्लाटिंग की शिकायत में कार्रवाई की जा रही है। अब तक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में परिवर्तन के 232 प्रकरण मिले हैं।

अवैध कब्जे पर गलत जानकारी दी जा रही

अवैध कब्जे को लेकर सदन में अनुज शर्मा ने कहा कि, कई स्थानों में अवैध कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद भी गलत जानकारी दी जा रही है। क्या गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी? इस मामले पर मंत्री टंकराम ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि, अवैध कब्जे की शिकायत पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

भूमिहीनों को पट्टे का मामला

पूर्व विधायक दलेश्वर साहू ने प्रश्नकाल में भूमिहीनों को पट्टे का मामला उठाया है। जिसका जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, डोंगरगांव में आबादी पट्टा योजना में 816, राजीव गांधी आश्रय पट्टा योजना में 660 लोगों को पट्टा दिया गया है। जिसके बाद काउंटर अटैक करते हुए दलेश्वर साहू ने बतया कि, गलत ढंग से पट्टा दिया गया है। इस पर जानकारी देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, गलत ढंग से जारी पट्टे को निरस्त किया गया है।

गलत लोगों को पनाह दी जा रही है

अवैध निर्माण हटाने का मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसको लेकर दलेश्वर साहू ने ने कहा कि, गलत लोगों को पनाह दी जा रही है। जिसका जवाब देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, भू राजस्व संहिता के तहत 6 महीने में समस्या दूर कर देंगे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *