विधानसभा सत्र कल से, 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का प्रथम सत्र मंगलवार 19 दिसम्बर से होगा। सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायक सभा में शपथ लेंगे। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। 20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 2 दिसंबर को अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसी दिन अनुपूरक बजट भी पेश कर पारित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद पहले सत्र में सरकार 7 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट पेश करेगी। विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट 3 योजनाओं के लिए पेश होगा। इनमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 3700 करोड़ रुपये, पीएम आवास के लिए 2500 हजार करोड़ रुपये और महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *