इंदौर : मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गया कपल पिछले 5 दिनों से लापता है. कपल की आखिरी लोकेशन यानी ओसरा हिल्स और आसपास के इलाके में पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. सर्चिंग दौरान पुलिस को कपल के दो बैग मिले हैं. इंदौर में परिवार के परिचित अर्पित चौहान ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर शाम तक सर्चिंग की. इंदौर की पुलिस और मेघालय पुलिस एक-दूसरे के संपर्क में हैं.
सांसद शंकर लालवानी भी शिलॉन्ग पहुंचे
मंगलवार यानी 27 मई को मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से बात की. इसके साथ ही इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने सीएम मोहन यादव से इस बारे में बातचीत की. बुधवार को सांसद शिलॉन्ग पहुंच गए हैं. शासन और प्रशासन से इस बारे में जानकारी ले रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ 20 मई को हनीमून मनाने के लिए इंदौर से रवाना हुए थे. दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली है. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली है. इंदौर से शिलॉन्ग सीधी फ्लाइट ना होने के कारण वे पहले इंदौर से बेंगलुरु गए. इसके बाद बेंगलुरु से गोवाहाटी गए.
20 मई को कपल गुवाहाटी पहुंचा. जहां उन्होंने 51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद 23 मई को शिलॉन्ग रवाना हुए. परिजनों ने बताया कि गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचने तक दोनों से संपर्क था, लेकिन 24 मई को कई संपर्क नहीं हुआ. परिवार ने बताया कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी.
लावारिस हालत में मिली थी स्कूटी
दोनों की आखिरी लोकेशन शिलॉन्ग के पास ओसारा हिल्स पर मिली थी. वहीं जो स्कूटी उन्होंने किराए पर ली थी वो लावारिस हालत में मिली. जहां स्कूटी मिली वहां एक खाई है. यहां एक ओसरा हिल्स नाम से एक रिजॉर्ट है और ये अपराधियों का अड्डा माना जाता है.