रायपुर| बिलाईगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसिंवा भेंट–मुलाकात के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के लाभान्वित नरेश कुमार श्रीवास ने बताया कि 3 किश्त में 6 हजार रुपए मिल गया है। बहुत अच्छा लग रहा है।
नरेश कुमार श्रीवास ने बताया कि मैं सेलून में काम करता हूं, इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नाई ,लोहार, बढ़ई, पुजेरी, धोबी, या जिनके पास भी भूमि नहीं है, उनके लिए सरकार 7 हजार रुपए दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नरेश कुमार को सेलून खोलने के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की स्वीकृति दी।