भारत रत्न स्वर्गीय श्री बाजपेयी एक कवि, लेखक, विचारक और कुशल राजनेता : मंत्री टंक राम वर्मा

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

कैबिनेट मंत्री, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने लगाई सद्भावना दौड़

गार्डन की सफाई कर स्वच्छता का दिया सन्देश, सद्भावना की ली शपथ

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटलबिहारी बाजपेयी के राज्य बनाने के निर्णय ने प्रदेश को गौरव प्रदान किया। बाजपेयी जी का जीवन प्रेरणा से भरा है। श्री बाजपेयी एक कवि, लेखक विचारक और कुशल राजनेता थे।  उनके जीवनी को पढ़ने से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित गार्डन चौक में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने उपस्थितों को सद्भावना की

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर 2024 को बलौदाबाज़ार जिले में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े,कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी व नगरवासी शामिल हुए। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना दौड़ का आयोजन प्रातः 6.30 बजे गार्डन चौक से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग बस स्टैंड से आगे बिरजू हॉस्पिटल से यू टर्न लेकर महामाया मंदिर के सामने से होते हुए पुनः गार्डन चौक में सम्पन्न हुई। इसके पश्चात चौक के गार्डन में साफ-सफाई कर स्वच्छता का सन्देश भी दिया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती पर आज भारत देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है और सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में काम कर रही है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, नगरपालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *