प्रेस क्लब रायपुर के सौंदर्यीकरण व अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति सूर्यकान्त राठौर एवं रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेश चौबे सहित रायपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारीगणों, कार्यकारिणी सदस्यों, पूर्व पदाधिकारीगणों और पत्रकारगणों की उपस्थिति में रायपुर प्रेस क्लब भवन में 17 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से रायपुर नगर पालिक निगम के सामान्य निधि मद से सामुदायिक भवन की मरम्मत के कार्य सहित उसके सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण और रायपुर उत्तर विधायक निधि मद से 10 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य करने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर शानदार सौगात दी.

इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम जोन 4 के सम्बंधित अधिकारियों को स्वीकृति अनुसार तत्काल प्रेस क्लब रायपुर के भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया. रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस क्लब भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण प्रारम्भ करने और सामुदायिक भवन का मरम्मत और सौंदर्यीकरण पश्चात लोकार्पण करने पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौर को हार्दिक धन्यवाद दिया.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *