अपना प्रोग्राम बदलकर भी भूपेश भाजपा का सैलाब नहीं रोक पाये : अजय चंद्राकर

Featured Latest खरा-खोटी छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सारी ताकत झोंककर, तमाम चालबाजी दिखाकर भी भाजपा का सैलाब रोक नहीं पाए। भाजपा के कार्यकर्ताओं की ताकत और जनसमर्थन देखकर उनके हाथ के तोते उड़ गए। भूपेश बघेल प्रदेश में भाजपा के बढ़ते प्रभाव से इस तरह दहशत में हैं कि उन्होंने 10 सितंबर के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एक दिन पहले इसलिए कर दिया था कि 9 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा का विराट रोड शो और संवाद कार्यक्रम था।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के आयोजन से ध्यान हटाने के षड्यंत्र के तहत अपनी हेराफेरी की आदत के मुताबिक जिला गठन के कार्यक्रम की तारीख में हेरफेर कर दिया। ऐसा कर बघेल ने यह प्रमाणित कर दिया कि भाजपा की जनता के बीच स्वीकार्यता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का  संतुलन बिगाड़ दिया है। भूपेश बघेल देख लें कि उनकी सारी कलाकारी धरी की धरी रह गई।

श्री चंद्राकर ने कहा कि हाल ही भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के तेज से भूपेश बघेल की आंखें चौंधिया गई। भाजपा लगातार भूपेश बघेल सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह कॉंग्रेस की चूलें हिला रहा है। प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन चुका है। मुख्यमंत्री निवास के घेराव के बाद भूपेश बघेल की नींद उड़ गई है और वे हल्की राजनीतिक पैंतरेबाजी पर उतर आए हैं। लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होने वाला।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *