राजधानी रायपुर में पुलिस नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए ‘‘हैलो जिंदगी’’ अभियान चला रही है। इस दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में अभियान के दौरान किसी भी प्रकार के अपराधिक कामों पर कार्रवाई हो रही है।
इसी क्रम में 30 जुलाई को खरोरा और धरसींवा थाना पुलिस की टीम ने अपने-अपने थाने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 196 पौवा देशी शराब जब्त किया है। जब्त किए गए शराब की कीमत 49 हजार रुपए आंकी गई है।
अवैध शराब बेचते कारोबारी गिरफ्तार
खरोरा थाने में अपराध क्रमांक 524/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी रूपेश चेलक, 23 साल और अजय कुमार, 23 साल निवासी असौंदा थाना खरोरा, रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41 पौवा अंग्रेजी शराब और घटना में 1 नग दोपहिया वाहन क्रमांक को जब्त किया गया है। इसकी कीमत कुल 30 रुपए आंकी गई है।
खरोरा थाने में अपराध क्रमांक 525/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी गजेंद्र वर्मा 24 साल निलजा, थाना खरोरा, रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 43 पौवा देशी शराब जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत 5 हजार रुपए आंकी गई है।
धरसींवा थाने में अपराध क्रमांक 362/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी रवि पटेला 40 साल गिधौरी, थाना धरसींवा, रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 56 पौवा देशी शराब जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत 6 हजार 500 आंकी गई है।
खरोरा थाने में अपराध क्रमांक 526/23 धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी केजुराम धीवर 62 साल निलजा, थाना खरोरा, रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16 पौवा देशी शराब जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत 2 हजार रूपए आंकी गई है।
खरोरा थाने में धारा 34(1)ब आबकारी एक्ट के प्रकरण में आरोपी ईश्वर मरकाम 33 साल और शुशील मरकाम 38 साल थाना खरोरा, रायपुर निवासी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 35 पौवा देशी शराब जब्त किया गया है। इसकी कुल कीमत 5 हजार 500 रुपए आंकी गई है।