रायपुर: जमीन फर्जीवाड़ा मामले में दो साल से फरार चल रहे कांग्रेस नेता आसिफ मेमन को रायपुर कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। कोर्ट ने उनके जमीन रजिस्ट्री को शून्य और अवैध घोषित कर दिया है। आसिफ मेमन ने महिला से तीन करोड़ 10 लाख रुपए में जमीन खरीदी थी।
इसके एवज में मेमन ने महिला को सात चेक दिए थे, लेकिन सातों चेक बाउंस हो गए थे। काफी चक्कर काटने के बाद भी आरोपित आसिफ मेमन ने पैसे नहीं दिया। इसके बाद महिला ने सिविल लाइन थाने में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कराई थी। कोर्ट में सुनवाई के बाद उनके जमीन रजिस्ट्री को शून्य और अवैध घोषित कर दिया।
बता दें कि पांच दिसंबर को पेशी में लगातार अनुपस्थित रहने पर न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेता आसिफ मेमन के घर पर अगली पेशी में उपस्थित होने नोटिस चस्पा किया था।