दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में इन दिनों लगातार नक्सलियों के उत्पात की खबर सामने आ रही है। बस्तर के क्षेत्रों में नक्सली लगातार अटैक कर रहे हैं। वहीं जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने दंतेवाड़ा के हिरोली सड़क से 10 किलो की कमांडआईईडी बरामद की गई। बता दें कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में जवानों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए कई आईईडी प्लांट कर रखा था। जिसे सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किया। मौके पर कमांड आईईडी को डिफ्यूज़ किया गया।
